Verse 1
यीशु तू है मेरा खुदा, तूने मेरे लिए सब है सहा
तुझसा न कोई हुआ, जो हमारे पापों के लिए मुआ
Chorus A E
आराधना तेरी आराधना, आराधना तेरी आराधना
आराधना तेरी आराधना, आराधना तेरी आराधना
Verse 2
आराधना तेरी हो सदा, तू ही है मेरा खुदा
नया जीवन मुझको दिया, मेरे पापों से तूने शुद्ध किया
Bridge
यीशु तूने है मुझको चुना, मुझे अपने जैसा बना
तेरे पीछे मैं चलता रहूं, तू ही है सच्चा खुदा
Chorus
आराधना तेरी आराधना, आराधना तेरी आराधना
आराधना तेरी आराधना, आराधना तेरी आराधना