Chorus
आसमां पर जलाल येसु तेरा छा गया
तेरे क़दमों में झुक गई ज़मीं खुदावंद खुदा – 2
कलाम – ए – खुदा था जो शाफ़ी बनके आ गया
तेरे क़दमों में झुक गई ज़मीं खुदावंद खुदा – 2
Verse-1
बहर – ए- कुल्ज़म को भी तूने सुखा दिया
चेलों की कश्ती को पार लगा दिया
पतरस को लहरों पर चलना सिखा दिया
चलना सिखा दिया, चलना सिखा दिया
तेरे क़दमों में, तेरे क़दमों में
तेरे क़दमों में झुक गई लहरें खुदावंद खुदा
Verse-2
बोझ गुनाहों का तूने उठाया है
चढ़ के सलीब पर दाम चुकाया है
बहा कर खून अपना प्यार दिखाया है
प्यार दिखाया है, प्यार दिखाया है
तेरे क़दमों में – 3 झुक गया यह सर खुदावंद खुदा