Verse 1
बन्दगी तू मेरी करूँ मैं हम्दोसन्ना तेरी तू
जिन्दगी ये मेरी तेरे लिए ही हाँ दे दी
Chorus
तेरे नाम की हो जय जयकार,
यीशु नाम की हो जय जयकार
Verse 2
सजदा करूँ तुझको तेरा नाम है सबसे उँचा
तू अल्फा और ओमेगा तेरे बिन येशु क्या जीना
Bridge
गाउँगा मैं सदा तेरी हम्दोसन्ना
होठों से अपने मैं स्तुति करूँ सदा
राजाओं का राजा ज़िन्दा मेरा खुदा
मेरे गुनाह लिए सूली पर तू चढ़ा