Chorus
मुझको मसीह के प्यार से कौन जुदा कर सकता है
उसकी बुलाहट से मुझे कौन जुदा कर सकता है
मेरा रहबर है वो, सरताज है वो – 2
मेरा – मेरा उंचा गढ़ है वो मेरा – मेरा – 2
Verse-1
मैं अपनी जुबां से और हाथों को उठाके
तेरी हम्द करता रहूंगा
जो भी तेरी इच्छा है खुदाया मेरे जीवन से
उसको मैं पूरी करूंगा
मेरा रहबर है वो, सरताज है वो
मेरा – मेरा उंचा गढ़ है वो मेरा – मेरा
Verse-2
मैं मैं उम्र भर अपने यहोवा के नूरानी
चहरे का तलबगार रहूंगा
क्योंकि येसु ने खरीदा मुझे अपने लहु से
मैं उसका सदा ही रहूंगा
हमराज़ है वो, हमसाया है वो
मेरा-मेरा हमख़याल है वो मेरा – मेरा
Verse-3
जीवन जल से मसीहा ने सींचा है मुझे
मैं उसमें ही बढ़ता रहूंगा
नाम लेके येसु ने पुकारा है मुझे
मैं उसके ही ताबे रहूंगा
मेरा हाफ़िज़ है वो, निगहबान है वो
मेरा – मेरा हमनवाज़ है वो मेरा – मेरा