Verse-1
ख़ाक से लेके मुझे, रच लिया अपने रुप में
दिया नया जीवन मुझे, अपने बेटे को भेज के
जो है सर्वसिद्ध, सबसे पवित्र, ऐसा है यीशु मेरा
Chorus
प्रभु यीशु आ, मुझमें तू अपना घर बना
आत्मा से भर, धोके साफ़ कर
प्रभु यीशु आ, मुझको तू अपना सा बना
आत्मा से भर, धोके साफ़ कर, प्रभु यीशु आ
Verse-2
तेरे घर में बना रहूं, तेरी स्तुति मैं हर दम करूं
मुश्किलें चाहे जितनी आएं,
तेरी स्तुति मैं करता रहूं
जो है सर्वसिद्ध, सबसे पवित्र, ऐसा है यीशु मेरा