Chorus
कौन है जो हम सब से यूँ प्यार करता है
कौन है जो हर मुश्किल आसान करता है
कौन है जिसने अपनी जाँ मेरे लिए दी
कौन है जो हमको अपनी रुह से भरता है।
वो यीशु ही है, वो यीशु ही है, वो यीशु ही है रब्ब मेरा – 2
Verse 1
अँधेरों में वो रौशनी है, मुश्किलों में उम्मीद है
मौत की राहों में मेरी हिफाज़त है
दिल करे उसी में मैं जियूँ दिल करे उसी के संग रहूँ – 2
वो यीशु ही है, वो यीशु ही है, वो यीशु ही है रब्ब मेरा – 2
Verse 2
उसकी राहों में जीवन है, उससे जुड़ गया ये मन है
आज भी मेरा यीशु वो ही मेरा कल है
दिल करे उसी में मैं जियूँ, दिल करे उसी के संग रहूँ – 2
Bridge
यीशु ही है, यीशु ही है रब्ब मेरा, रब्ब मेरा – 4