Verse 1
अपनी आँखें उठाके, बस तुझे ही देखें
तू ही मेरी कूवत, मेरा सुकूँ
लहु के दम से, तेरे पास मैं आउँ
तू ही मेरी कूवत, मेरा सुकूँ
Pre-chorus
तू मेरा जहाँ तू है रहनुमा – 2 –
Chorus
यीशु तू मेरी जुबाँ पे यीशु तू दिल में मेरे
Verse 2
कोई बन्धन नहीं है न ख़ौफ़ है मुझको
तूने अपने लहु से है साफ़ किया
अपना फज़ल दिया है और जिन्दगी भी
बदनाम था मैं अपना नाम दिया